फिरोजाबाद, मई 18 -- फिरोजाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कांच नगरी में क्षमता विस्तार की आरोपी पांच दर्जन कांच इकाइयों की जांच पड़ताल करेगा। जिसके लिए पीसीबी मुख्यालय ने एक कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी कांच कारखाने में जाकर उद्योग जनित वायु प्रदूषण सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में शहर की 60 कांच इकाइयों के विरुद्ध आगरा के उद्यमी अरुण कुमार गुप्ता द्वारा याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2025 को संबंधित कांच इकाइयों की स्थलीय जांच कराए जाने के आदेश पारित किए थे। अदालत द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को क्षमता विस्तार की आरोपी 60 कांच इकाइयों में वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति और वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाले कारकों की...