काशीपुर, दिसम्बर 20 -- काशीपुर। ढेला नदी किनारे कूड़ा फेंकने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मेयर दीपक बाली ने संज्ञान लेकर शनिवार को निरीक्षण किया। मेयर ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अधिकारियों से मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम प्रशासन को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ग्राम सरवरखेड़ा में ट्रैक्टर-ट्राली से कूड़ा लाकर ढेला नदी किनारे फेंका जा रहा है। मौके पर पहुंचकर एसएनए विनोद लाल शाह और सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर सीज कर दिया था। इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए शनिवार को मेयर दीपक बाली ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में फेंके गए कूड़े के कुछ हिस्से पर ग्राम सरवरखेड़ा के प्रधान के पुत्र द्वारा मिट्ट...