जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्राप्त आवेदन पर विमर्श कर नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा निबंधन मद में प्राप्त राशि से आईईसी कार्य को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं। सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है। इसमें अगर किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता। उन्ह...