पाकुड़, नवम्बर 30 -- पाकुड़, प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार में आज पीसीपीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स) अधिनियम के प्रभावी अनुपालन एवं डीआईएमसी (डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमिटी) की कार्यप्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। उपायुक्त ने जिले में संचालित नौ पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की विस्तृत एवं समग्र जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच टीम द्वारा प्रत्येक केंद्र की जांच अधिनियम में निर्धारित प्रोटोकॉल, मानकों एवं चेकलिस्ट के अनुरूप की जाए तथा जांच प्रतिवेदन शीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि गर्भ में भ्रूण के लिंग निर्धारण की अवैध गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे मामलों में जिला प्रशासन शून्य-सहनशीलता की नीति अ...