प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। पीसीडीए की 'धरोहर पेंशन वीथिका आम लोगों के लिए खुल गई। पीसीडीए में समय के साथ हुए बदलाव के इतिहास को दर्शाती इस वीथिका का रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा ने सोमवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात रक्षा लेखा महानियंत्रक ने इस वीथिका को देखा। साथ ही इसे आकार देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। पेंशन का यह कार्यालय आजादी के बाद लाहौर से प्रयागराज आया। रक्षा पेंशन प्रशिक्षण संस्थान में बनाई गई इस वीथिका में वो कुर्सी और मेज भी है, जिसपर बैठकर कर्मचारी लाहौर में काम करते थे। वीथिका में आजादी के पहले के रक्षा पेंशन के दस्तावेज, जनरल मानेक शॉ, 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में दुश्मन सेना के छक्के छुड़ाने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद, कारगिल युद्ध में शही...