लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। शिया पीजी कॉलेज में पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर पर जागरूकता अभियान खतीब-ए-अकबर लाइब्रेरी में हुआ। मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुखसाना खान ने छात्रों से जंक फूड से बचने और नियमित व्यायाम व संतुलित पोषण की आवश्यकता की बात कही। मुख्य वक्ता डॉ. संगीता मेहरोत्रा ने कहा कि पीसीओएस का शीघ्र निदान और उपचार बहुत जरूरी है ताकि इस डिसआर्डर से होने वाले मोटापे, मधुमेह, हृदय रोग और बांझपन जैसी जटिलताओं को रोका जा सके। प्रोफेसर फरहा एम. रिजवी, डॉ. फौजिया बानो, डॉ. सीमा राणा, डॉ. अर्चना सिंह समेत 200 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...