प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस-2025) एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर (रविवार) को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से अपना प्रवेश पत्र ओटीआर नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले प्रवेश मिलेगा, जबकि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, वैध आईडी प्रूफ की मूल प्रति तथा छायाप...