प्रयागराज, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक 12 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ी है, जिसमें लगभग 210 पदों पर भर्ती होनी है। बैठक में सभी जिलों के नोडल अधिकारी हिस्सा लेंगे और उन्हें परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस साल, पीसीएस 2025 के लिए कुल 6,26,387 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आयोग ने हाल ही में अपनी भर्ती प्रक्रियाओं में कई बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों में परीक्षा की हाई-टेक निगरानी और प्रश्नपत्र निर्माण प्रक्रिया में सुधार शामिल हैं। बता दे कि यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें राज्य के हर जिले से अधिकारी शामिल होंगे, ज...