प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 29 जून से दो जुलाई तक प्रस्तावित पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए। आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह के अनुसार प्रयागराज व लखनऊ जिलों में सुबह नौ से 12 बजे तक तथा 2:30 से 5:30 बजे तक प्रस्तावित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न हो, वे आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केन्द्र पर उपस्थित हों, अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक परीक्षा में सफल लेकिन विभिन्न कारणों से अनर्ह घोषित 60 अभ्यर्थियों की अपील भी आयोग ने निरस्त कर दी है। आयोग ने पांच जून को 259 अभ्यर्थियों के आवेद...