प्रयागराज, जून 30 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयागराज और लखनऊ के 34 केंद्रों पर चल रही पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन सोमवार को सामान्य अध्ययन के प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्र हुए। सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र में 12 नंबर का सवाल पूछा गया कि 'भारत एवं बांग्लादेश के मध्य विवाद के प्रमुख मुद्दों का परीक्षण कीजिए एवं द्विपक्षीय संबंधों में सुधार हेतु सुझाव दीजिए। 12 अंक का ही सवाल था कि 'इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के क्या परिणाम हैं? भारत को इससे उत्पन्न चुनौतियों का सामना कैसे करना चाहिए? एक अन्य 12 नंबर के सवाल में पूछा था कि 'संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा बनाए रखने के अपने उद्देश्य में विफल रहा है। उदाहरण के साथ वर्णन कीजिए। 2014 के बाद भूख और गरीबी पर भारत की प्रगति क्या है? व्याख्या कीजिए।...