प्रयागराज, जून 13 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के 150 में से 86 प्रश्नों पर आपत्ति स्वीकार की थी। आयोग ने एक अभ्यर्थी को आरटीआई में यह जवाब दिया है। इसी के आधार पर 28 फरवरी को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 947 पदों के सापेक्ष 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने के बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, श्रेणीवार कटऑफ एवं प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी जारी करने संबंधी प्रश्न के उत्तर में आयोग ने जवाब दिया है कि इससे अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्तांकों में भिन्नता को लेकर अनेक प्रत्यावेदन लोक सेवा आयोग कार्यालय में प्रस्तुत किए जाते थे। तमाम अभ्यर्थी अपने-अपने प्राप्तांकों का स्वआंकलन करते हुए अपने ओएमआर उ...