हरिद्वार, नवम्बर 29 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा में 808 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तराहखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की मुख्य (लिखित) दो से पांच फरवरी 2025 तक एवं सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की पुनः परीक्षा दिनांक 14 मई को आयोजित की गयी। इस क्रम में मुख्य (लिखित) परीक्षा के प्राप्ताकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक पदवार साक्षात्कार परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...