प्रयागराज, फरवरी 28 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। 947 पदों के सापेक्ष 15066 अभ्यर्थियों को 29 जून से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार परीक्षा का परिणाम वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 241359 शामिल हुए थे। परिणाम जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों का सवा दो महीने से अधिक समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया। छात्रों के ऐतिहासिक आंदोलन के बाद 22 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा कराई जा सकी थी। 12 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नकल रोकने के लिए बने नए कानून के तहत आयोग ने पीसीएस प्री 2024 दो दिन में कर...