प्रयागराज, जुलाई 3 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयागराज और लखनऊ के 34 केंद्रों पर आयोजित पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन उत्तर प्रदेश विशेष पर आधारित सामान्य अध्ययन के पांचवें और छठवें प्रश्नपत्रों की परीक्षा हुई। पांचवें प्रश्नपत्र में खंड अ का पहला ही सवाल आठ नंबर का पूछा था-'प्राचीन भारत में 'प्रयागराज' के सांस्कृतिक महत्व का वर्णन कीजिए।' खंड ब में 12 नंबर का सवाल था-'उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भूमिका और लोक सेवकों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चयन के लिए उसके समक्ष चुनौतियों पर चर्चा कीजिए।' उत्तर प्रदेश में 'सार्वजनिक स्कूली शिक्षा की विफलता एवं भविष्य' पर 12 अंक की टिप्पणी लिखनी थी। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख त्योहारों की विशेषताएं और उनकी सामाजिक-आर्थिक भूमिका पर विस्तृत व्याख्या और ...