प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा के तीसरे दिन सामान्य अध्ययन का पेपर यह साफ दर्शाता है कि आयोग अब सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि भावी अधिकारियों की सोच, दृष्टिकोण और नैतिकता की भी परख कर रहा है। सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में उम्मीदवारों से ऐसे प्रश्न पूछे गए, जिनमें प्रशासनिक निर्णयों में नैतिकता, नीति निर्माण में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार से लड़ने की सोच और महिलाओं की बुनियादी सुविधाओं को लेकर संवेदनशीलता की जांच की गई। उदाहरण के लिए एक प्रश्न में पूछा गया 'आप एक नगर आयुक्त हैं, और आपके क्षेत्र के एक महाविद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है, आप क्या कदम उठाएंगे? यह प्रशासकीय संवेदनशीलता, नेतृत्व क्षमता और समस्या समा...