लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की मुफ्त तैयारी समाज कल्याण विभाग कराएगा। एससी-एसटी व ओबीसी के पात्र पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह सुविधा होगी। मुफ्त कोचिंग की सुविधा के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आनंद कुमार सिंह के मुताबिक वार्षिक आय छह लाख रुपये होने वाले परिवार के छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी। कोचिंग के इच्छुक अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये काशनमनी जमा करनी होगी। उन्हें हॉस्टल, भोजन व लाइब्रेरी की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। वहीं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से इन्हें तैयारी कराई जाएगी। मुख्य परीक्षा केंद्रित उत्तर लेखन, अभ्यास मॉडल टेस्ट, परीक्षा पैटर्न आधारित विशेष सत्र व आवश्यक अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी ...