बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में चार केंद्रों पर रविवार को होने वाली पीसीएस प्री व वनरक्षक परीक्षा एआई के पहरे में होगी। नकल विहीन परीक्षा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं, जो परीक्षाकाल के दौरान केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शुचिता जाचेंगे। परीक्षार्थियों को केंद्रों पर निर्धारित अवधि से 45 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दूर कलावा व मंगलसूत्र तक अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूप से आयोग के नामित सदस्य परीक्षा केंद्रों के हर कक्ष की परीक्षा की लाइव निगरानी करेंगे। डीएम व एसपी भी केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे। जिले में पीसीएस प्री व वनरक्षक परीक्षा के लिए 1824 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए चार परीक...