पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। जनपद मुख्यालय के छह केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पीसीएस परीक्षा की निगरानी के लिए दिनभर अफ़सर दौड़ते नजर आए। दोनों पारियों में 938 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 1366 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। उपस्थिति और अनुपस्थिति के आंकड़ें को देख अधिकारी दंग रह गए। जनपद मुख्यालय के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, उपाधि महाविद्यालय, एसएन इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक में पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को सुबह तय समय से पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। प्रवेश देते समय परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली गई। पीसीएस प्री परीक्षा दो पारी में कराई गई। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती क...