हमीरपुर, अक्टूबर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। आगामी 12 अक्टूबर को दो सत्रों में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वनाधिकारी परीक्षा में 4992 परीक्षार्थी ग्यारह परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। जिसका प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद अब परीक्षा केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों को आज प्रशिक्षण दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा जिले के ग्यारह परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। जिसमें पहली पॉली सुबह 9.30 से 11.30 बजे व दूसरी पॉली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे के बीच संपन्न होगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर महिला पीजी कालेज में परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण संपन्न होन...