प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्तूबर को जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 28 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने अफसरों के साथ बैठक की और आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी काम पूरे कराने के निर्देश दिए हैं। जिले को कुल 67 सेक्टरों में बांटा जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रत्येक केंद्र पर हर समय रहेंगे जो परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। महिला परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए प्रत्येक केंद्र पर तीन पुरुष पुलिस के जवानों के साथ दो महिला पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, इनका नेतृत्व एक अधिकारी करेंगे। परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र पर दी गई गा...