मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा में इस बार पेपर बेहद आसान रहा। अभ्यर्थियों ने कहा कि ऐसा पेपर आएगा सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि कटऑफ हाई रहने की संभवना ऐसे में ज्यादा है। पर्चे में इंडिया के बायोस्फीयर रिजर्व के बारे में भी सवाल आया। सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को मुरादाबाद के 34 केंद्रों पर हुई। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आयोजित परीक्षा में अफसरों ने जायजा लिया। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक इसके बाद 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पीसीएस के स्तर से देखा जाए तो पेपर काफी आसान रहा। ऐसे प्रश्न की चुटकियों में हल कर दिया। बिहार...