आगरा, अक्टूबर 12 -- कासगंज जिले की 9 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में आयोजित हुई यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों में से मात्र 19% छात्र ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। इन परीक्षा केंद्रों पर 3774 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से मात्र 712 परीक्षार्थी दोनों पालियों में नौ केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। प्रशासन ने सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। डीएम प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने सुबह व शाम दोनों पालियों में लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। रविवार की सुबह यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा के लिए शहर के छह परीक्षा केंद्रों समेत सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई गई परीक्षा में परीक्षार्थियों तलाशी के बाद परीक्...