बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- बलरामपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के निर्देशन में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्री परीक्षा-2025 एवं सहायक वनरक्षक क्षेत्रीय वनाधिकारी सेवा परीक्षा 2025 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापक को विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि आगामी 12 अक्टूबर को जिले के चार केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रवेश परीक्षा 2025 एवं सहायक वनरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित हो रही है। प्रत्येक केंद्र पर दो पाली में परीक्षा होगी। एमएलके पीज...