संभल, अक्टूबर 10 -- एसएम इंटर कालेज में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को लेकर परीक्षा का प्रशिक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा दिया गया। इसमें काफी संख्या में कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से संबंधित अन्य लोग मौजूद रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप ने कहा कि कक्ष अंतरीक्षक यह सुनिश्चित कर लें कि अभ्यर्थी के पास मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कमरे में न हो। स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रबोध मिश्रा जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि हमें निर्देशों का बार -बार अध्ययन करना है और उसके अनुरूप ही कार्य करना है। केन्द्र व्यवस्थापक राजेश गुप्ता ने कहा कि सभी कक्ष अंतरीक्षक सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो तथा सीटिंग प्लान आदि का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर अभ्यर्थ...