हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- मौदहा, संवाददाता। लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा नगर के तीन कालेजों में संपन्न कराई जाएगी। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी ने करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही साफ-सफाई के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी घनश्याम मीणा व एसडीएम करनवीर सिंह ने करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण के साथ कंट्रोल रूम भी देखा। नगर क्षेत्र के लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के तीन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1440 छात्र प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने भाग्य का फैसला करेंगे। कस्बे के रहमानिया इंटर कॉलेज मे...