संभल, अक्टूबर 12 -- संभल। जिले में रविवार सुबह पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक हाजिरी और सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारु संचालन के लिए प्रशासन ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। हर केंद्र पर सुरक्षा बल मौजूद रहे और अधिकारियों ने स्वयं व्यवस्था की निगरानी की। परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे और प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। प्रशासन की ओर से यह भी सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, स्मार्ट डिवाइस या अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के साथ कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश न करे। पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्...