अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा। पीसीएस-प्री परीक्षा के चलते शहर में दिनभर जाम के हालात बने रहे। जिससे वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से लगना से शुरू हुआ जाम देर शाम तक रुक-रुक कर लगता रहा। रविवार को जिले में 15 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित हुई। दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 और दूसरी पाली दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे तक चली। परीक्षा के चलते शहर में पूरे दिन भीषण जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर रखा था लेकिन अभ्यर्थियों के वाहनों के अलावा ऑटो व ई-रिक्शा का संचालन जारी रहने से स्थिति बिगड़ती चली गई। दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी अपने घरों को जाने लगे। जिस...