रुडकी, जून 29 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को रुड़की समेत अन्य शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से संपन्न हुई। हालांकि, रविवार सुबह हुई बारिश के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे। जिन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया था। मंगलौर के सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही, केंद्रों की सुरक्षा और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं। पुलिस की टीम ने केंद...