सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। परीक्षा में कई चर्चित मुद्दों, ऐतिहासिक घटनाओं, खेल और समसामयिक विषयों से जुड़े सवाल पूछे गए। घुमा-फिराकर पूछे कुछ सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। जनपद में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 10 हजार 848 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में केवल 3075 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 7773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। करीब 71.65 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में केवल 3040 परीक्षा में शामिल हुए और 7808 अनुपस्थित रहे, यानी अनुपस्थिति 71.98 प्रतिशत रही। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले कड़ी चेकिंग ...