मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। पीसीएस प्री परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पॉली का आयोजन किया गया। पहली पॉली का आयोजन सुबह 9.30 बजे से किया गया। कुल 34 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हुई। पहली पॉली 9:30 बजे से शुरू हुई है जो 11:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पॉली में अपराह्न 02:30 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मजिस्ट्रेट ने भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया। प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद में 15192 परीक्षार्थियों के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए ...