आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्री की परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। जिले में सकुशल परीक्षा कराने के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पीसीएस परीक्षा में आंतरिक और बाहर कक्ष निरीक्षक के रूप में राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं, परीक्षा में इस बार एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की जाएगी। 12 अक्तूबर को यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और दोप...