मऊ, अक्टूबर 9 -- मऊ। जिले में 12 अक्तूबर को 23 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाले पीसीएस-प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक की। बैठक में शामिल समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया। समय से पहले परीक्षा की तैयारी के निर्देश दिए। कहा लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 अक्तूबर को जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें कुल 10296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा की तैयारी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुचितापूर्ण एवं पा...