वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, हिटी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-प्री परीक्षा रविवार को जिले के 49 केंद्रों पर होगी। इसमें 22 हजार 752 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एडीएम ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगी। सुरक्षा के लिहाज से हर केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उनके सहयोग में एक सह केंद्र व्यवस्थापक को भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि बिना स्कैनिंग के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पहले केंद्रों पर पह...