मऊ, अक्टूबर 13 -- मऊ। पीसीएस-प्री परीक्षा रविवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर हुई। पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई। इसमें कुछ प्रश्न अभ्यर्थियों को सहज लगे वहीं कुछ प्रश्न कठिन लगे। सबसे अधिक इतिहास के कुछ सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। परीक्षा में 10296 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें पहली पाली में 4438 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5658 अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में 4623 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 5673 अनुपस्थित रहे। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की गाड़ियां केंद्रों की ओर दौड़ती रहीं। सुरक्षा चाक चौबंद रही। तीसरी आंख से केंद्रों पर पल-पल की निगरानी रही। आला अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर मातहतों को निर्देशित करते रहे। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को लेक...