वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, हिटी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को दो पालियों में आयोजित पीसीएस-प्री परीक्षा 51 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। जनपद के 49 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित थी। उधर, परीक्षार्थियों का कहना था कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने काफी उलझाया। सभी केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षा पर कड़ी व्यवस्था की गई थी। 9.30 से 11.30 के बीच आयोजित पहली पाली में डेढ़ घंटे पूर्व अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। गेट पर कड़ी जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी। केंद्र के 200 मीटर की एरिया में फोटोस्टेट की दुकानों पर निगरानी रखी गई। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई गई। उन्होंने बताया कि यहां 22,752 अभ्यर्थि...