नोएडा, अक्टूबर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले में रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 62 प्रतिशत अथ्यर्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच दो पालियो में परीक्षा आयोजित की गई। छात्रों ने पहले के मुकाबले इस बार प्रश्नों को बेहतर बताया। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 20 केंद्रों पर आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा की प्रथम पाली में 8376 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3289 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 5087 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं द्वितीय पाली में कुल 8376 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3252 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 5124 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक कर कक्ष में प्रवेश दिया गया। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर एआई कैमरो...