मेरठ, अक्टूबर 13 -- मवाना। एएस इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित लोक सेवा आयोग की पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में 33 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरी पाली में चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इसके अलावा एएस पीजी कॉलेज में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। एएस इंटर कॉलेज में लोक सेवा आयोग की पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा डीएम डॉ. वीके सिंह, एडीएम सिटी बृजेश कुमार, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित कराई गई। यह परीक्षा 40 कक्षों में आयोजित कराई गई। सुबह की पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे और दूसरी पाली 2:30 से 4:30 बजे तक हुई। केन्द्र पर आने वाले परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। कॉलेज के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। पुलिस बल का सख्त पहरे में छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी हुई। थ्री लेयर में तलाशी ...