मेरठ, अक्टूबर 9 -- 12 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में बैठक हुई। इस दौरान राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के लिए लगाए सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को दिशा निर्देश जारी किए। सभी को बताया 12 अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। कुल 19 हजार 680 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीएम डॉ. वीके सिंह ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुए कहा परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा कक्ष में लगे सभी...