मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ जनपद में 12 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन लगातार समन्वय बना रहे हैं। डीआईओएस कार्यालय में लगभग 40 या 42 परीक्षा केंद्र तैयार करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक स्कूल से सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा इंतजाम और परीक्षा स्टाफ की जानकारी ली जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर पब्लिक स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया जा सकता है। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी, जिससे अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दोगुना करने की योजना बनाई गई है। मेरठ में दूर-दराज के जिलों से भी बड़ी संख्...