हाथरस, अक्टूबर 13 -- पीसीएस परीक्षा में रोडवेज ने चलाई 44 अतिरिक्त बसें, परीक्षार्थियों को मिली राहत -(A) पीसीएस परीक्षा में रोडवेज ने चलाई 44 अतिरिक्त बसें, परीक्षार्थियों को मिली राहत सुबह से शाम तक अधिकारियों ने की बसों के संचालन की मॉनिटरिंग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रविवार को हाथरस जिले कई परीक्षा केंद्रों पर पीसीसीएस की परीक्षा हुई। परीक्षा में कई जिलो के परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों को राहत देने के लिए रोडवेज ने अलग अलग रूटों पर 44 बसों का संचालन किया। साथ ही बसों के संचालन की अधिकारियों ने खुद मॉनिटरिंग की। हाथरस डिपो में वर्तमान में 91 बसें हैं। इन बसों का संचालन लोकल व लंबे रूटों पर होता है। रविवार को जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर सुबह व शाम की पाली में पीसीएस की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में आगरा अलीगढ, मथुरा, कासगंज सहि...