फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कठिन सवालों में अभ्यर्थी चकराकर रह गए। 200 अंक के पेपर में इतिहास, भूगोल और राजनीतिक विज्ञान के कई कठिन सवालों ने अभ्यर्थियों को मुश्किल में डाल दिया। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच परीक्षा 16 केंद्रों पर करायी गयी थी। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुिलस अधीक्षक आरती सिंह ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट बराबर निगरानी में लगे रहे। आयोग से भेजे गए पे्रक्षक ने भी पूरी नजर रखी। अभ्यर्थी को चार विकल्पों में सही एक विकल्प में गोला भरना था। प्रश्न पत्र जब अभ्यर्थियों के हाथ में आया तो कई अभ्यर्थियों की उलझन शुरुआत से ही बढ़ गयी थी। क्योंकि इसमें क ई प्रश्नों से अभ्यर्थी...