महाराजगंज, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने शहर के जीएसवीएस परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्र की सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। इसमें परीक्षा कक्षों की व्यवस्था, बैठने की उचित दूरी, सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, सुरक्षा व्यवस्था, बायोमैट्रिक सत्यापन और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर फोकस किया गया। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, और स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने केंद्र प्रशासक को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। सभी दिशा-निर्देश...