बिजनौर, अक्टूबर 13 -- पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहा। एचएमआई इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा से पूर्व पुलिस अधिकारियों द्वारा केंद्र पर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। रविवार को आयोजित पीसीएस परीक्षा के प्रारम्भ से पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे ने नहटौर पुलिस फोर्स के साथ केंद्र का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्वक कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों एवं सभी विभिन्न व्यवस्थाओं की भी जांच पड़ताल की। जिले के पुलिस और प्रशासनिक उच्च अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...