प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- 12 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर प्रयागराज मंडल ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, टूंडला, इटावा और मैनपुरी जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों में अधिकारी, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवान शामिल हैं, जो परीक्षाथियों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रत्याशित भीड़ से निपटने के लिए रिजर्व रेक तैयार रखे गए हैं और आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा। अधिक भीड़ होने पर 'होल्डिंग एरिया' सक्रिय किए जाएंगे, ताकि स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न हो। इसके अलावा, मंडल कंट्रोल रूम से 24...