संतकबीरनगर, अक्टूबर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए डीएग व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए। आगामी 12 अक्तूबर को जनपद में होने वाली पीसीएस परीक्षा तैयारी को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रों का दौरा किया। एचआरपीजी कालेज, हीरा लाल राम निवास इंटर कालेज, नेहरू कृषक इंटर कालेज एवं मौलाना आजाद इंटर कालेज का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विद्यालय एवं परीक्षा केन्द्र पर अलग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा प्वाइंट कों चेक। विद्यालय के प्रधानाचार्यों से सिटिंग प्लान की जानकारी ली। जिन स्थानों पर खामियां मिलीं उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...