गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता।25 केंद्रों पर पीसीएस-प्री की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। जो 11:30 बजे सकुशल संपन्न हो गई। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। पहली पाली में अभ्यर्थियों को गहन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिला। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। सभी परीक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डीएम अविनाश कुमार और डॉक्टर ईरज राजा ने परीक्षा केंद्रों का पहुंचकर निरीक्षण किया। रविवार सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी संभाली और साढ़े आठ बजे से अभ्यर्थियों की तलाशी शुरू कर ...