महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल कराने के लिए प्रशासन सक्रिय है। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को महराजगंज और आनंदनगर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा को लेकर हुई तैयारियों का जायजा लेते हुए सुचितापूर्ण सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराने का सख्त निर्देश दिया। पहले डीएम व एसपी राजकीय बालिका इंटर कालेज महराजगंज पहुंचकर निरीक्षण किये। इसके बाद दोनों अफसर जयपुरिया इण्टर कालेज आनन्दनगर तथा लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज आनंदनगर पहुंचकर जायजा लिए। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष तथा निगरानी के दृष्टिगत लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे व कन्ट्रोल रूम को देखा गया। जयपुरिया इण्टर कालेज में अस्थाई रूप से लाइट की व्यवस्था कमजोर होने की बात पर एसडीएम फरें...