नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- UP PCS exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। लखनऊ डीएम की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के साथ सोमवार को बैठक हुई। जिलाधिकारी विशाख जी ने लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में आयोजित बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सह-केंद्र व्यवस्थापकों, नोडल अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को अंतिम दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार यूपी पीसीएस परीक्षा में जनपद लखनऊ में कुल 27,456 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं जिनके लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 59 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई ह...