उरई, अक्टूबर 10 -- उरई। डीएम व एसपी ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा और सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के सख्ती से निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज सहित कई केंद्रों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था आदि पूर्व से ही सुनिश्चित की जाएं। ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने कहा केंद्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व...