पीलीभीत, अगस्त 31 -- ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना केंद्र पर शनिवार को पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों का टेस्ट लिया गया, जिसमें 15 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कोर्स कोआर्डिनेटर शुभम द्विवेदी के निर्देशन में पीसीएस प्री परीक्षा के टेस्ट लिए गए, जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे गए। इन प्रश्नों को सभी छात्र- छात्राओं ने निर्धारित समय अवधि में हल किया। बारिश की वजह से अन्य परीक्षार्थी नही आ पाए। कोर्स कोआर्डिनेटर ने बताया कि प्रतियोगिकी परीक्षाओं की समय-समय पर टेस्ट परीक्षाएं कराई जाती हैं। इससे बच्चों की तैयारी के बारे में जानकारी लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...